SSC GD Cut Off Mark 2024: रिजल्ट से पहले जानें कट ऑफ, इतने अंकों वालों का भी चयन @ssc.nic.in

SSC GD Cut Off Mark 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी जीडी परीक्षा के लिए शामिल हुए सभी उम्मीदवार इस समय रिजल्ट जारी होने की डेट अथवा संभावित कटऑफ के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन किसी भी प्लेटफार्म की मदद से सही व सटीक जानकारी न मिल पाने के कारण ज्यादातर उम्मीदवार परेशान हो रहे हैं तो चलिए बिना देरी के SSC GD Cut Off Mark 2024 के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हैं ताकि बिना समय गवाएं आप दूसरी तैयारी को कर सकते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जैसा कि आप सभी को पता होगा एसएससी जीडी की परीक्षा पूरे देश भर में ऑनलाइन माध्यम से एक चरण में आयोजित किया जाना था लेकिन कुछ परीक्षा केंद्र पर सर्वर न होने के कारण परीक्षा को स्थगित करके अगले डेट यानी दूसरे चरण में आयोजित किया गया फिलहाल सभी के उत्तर कुंजी आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है लगभग सभी उम्मीदवार अपने प्रश्नों के उत्तर कुंजी मिलान कर लिए होंगे।

SSC GD Cut Off Mark 2024
SSC GD Cut Off Mark 2024: रिजल्ट से पहले जानें कट ऑफ, इतने अंकों वालों का भी चयन

प्रश्नों के उत्तर कुंजी मिलान करने से अंदाजा हो जाता है कि किन उम्मीदवारों का चयन होगा क्योंकि तमाम कोचिंग संस्थानों द्वारा पहले से कट ऑफ के बारे में जानकारी दे दी जाती है लेकिन सभी राज्यों के अलग-अलग कटऑफ को निर्धारित किए जाते हैं ऐसे में बिल्कुल सटीक कट ऑफ के बारे में जानकारी दे पाना आसान नहीं होता इसलिए गूगल की मदद से आपको आज इस लेख की मदद से संभावित कटऑफ के बारे में जानकारी साझा की जा रही है जो कि आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

SSC GD Result Name Wise 2024 Release Latest News

जैसा कि आप सभी को पता होगा जब से एसएससी जीडी के उत्तर कुंजी जारी की गई तभी से सभी उम्मीदवार के द्वारा रिजल्ट जारी होने की डेट के बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कहीं से सही वह सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है फिलहाल सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा लोकसभा इलेक्शन के कारण बहुत सारे कर्मचारी की ड्यूटी लग गई जिसके कारण परिणाम जारी करना हो सका-

फिलहाल अब सभी कर्मचारी खाली हो चुके हैं कोशिश किया जा रहा था इसी हफ्ते में जीडी के नतीजे को आधिकारिक रूप से घोषित कर दी जाएगी रिजल्ट के साथ फिजिकल डेट को भी जारी किया जाएगा इसलिए जो छात्र अपने फिजिकल की तैयारी को नहीं कर रहे उनको शुरू कर देना चाहिए क्योंकि दिल्ली पुलिस भर्ती की तरह इस भर्ती में भी आपको बिल्कुल भी समय नहीं दिया जाएगा।

Also Read:- SSC GD Result 2024 Sarkari Result: खुशखबरी! इस डेट को जीडी रिजल्ट आएगा, जानें चेक करने के ऑफिशियल लिंक

SSC GD Cut Off Mark 2024

एसएससी जीडी कट ऑफ मार्क्स के बारे में अगर आप भी जानने का प्रयास कर रहे हैं तो नीचे सारणी की मदद से कैटिगरी वाइज सम्भावित कट ऑफ के बारे में जानकारी साझा की जा रही है-

CategoryMale
Expected Cut off
Female
Expected Cut Off
General138-148130-140
OBC134-145125-135
SC127-134120-125
ST117-127110-115
Ex70- 7565- 70
ईडब्ल्यूएस133-143130- 140

SSC GD Result Kab Aayega?

अगर आप भी जीडी परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं और परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं तो इंतजार हुआ खत्म क्योंकि अभी-अभी कर्मचारी चयन आयोग के कुछ अधिकारियों से पूछताछ करने के दौरान पता चला जीडी के परिणाम को जून महीना यानी इसी हफ्ते के किसी भी डेट को घोषित की जा सकती है ऐसे में आप सभी को सलाह दी जाती है रिजल्ट से जुड़ी हर एक अपडेट पाने के लिए इस वेबसाइट को विजिट करते रहें जैसे ही नतीजे घोषित किए जाने से संबंधित कोई भी अपडेट आता है तुरंत आपको सूचना दी जाएगी।

SSC GD Result 2024 Sarkari ResultView here
SSC GD Passing Mark 2024View here
Official Websitehttps://ssc.nic.in

SSC GD Cut Off Mark 2024: FAQ’s

एसएससी जीडी रिजल्ट कब आएगा?

एसएससी जीडी रिजल्ट इसी महीने में किसी भी सप्ताह को जारी की जा सकती है।

एसएससी जीडी कट ऑफ कितना जाएगा?

एसएससी जीडी कट ऑफ के बारे में पहले से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा सकता क्योंकि कटऑफ के आंकड़े पेपर के कठिनाइयां एवं पद के मुताबिक निर्धारित की जाती है।

Leave a Comment

UP Polytechnic Fees 2024: देखे एडमिशन के लिए कितना लगेगा फीस UP B.ED Category Wise Cut Off 2024: यहां से देखें कट ऑफ SSC GD Safe Score 2024: इतने नंबर पर होगा सिलेक्शन CTET July Admit Card 2024 Download Link: हुई एक्टिवेट SSC GD Physical Date 2024: इस दिन से शुरू होगा फिजिकल