SSC GD Passing Marks 2024: जानें एसएससी जीडी पासिंग मार्क्स, इतने अंक आने पर होगा सिलेक्शन @ssc.nic.in

SSC GD Passing Marks 2024: अगर आप भी एसएससी जीडी एंट्रेंस परीक्षा 2023 के लिए शामिल हुए हैं तो जरूर आपको एसएससी जीडी पासिंग मार्क्स 2024 के बारे में जानने की उत्सुकता बन रही होगी क्योंकि पासिंग मार्क्स से अंदाजा हो जाता है कि सिलेक्शन कितने अंको पर होगा वैसे तो कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आंसर की जारी हुए काफी लंबा समय हो चुका है जल्द ही एसएससी जीडी के नतीजे भी घोषित की जाएगी फिलहाल रिजल्ट जारी होने की डेट अथवा पासिंग मार्क्स से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखें।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जब से एसएससी जीडी परीक्षा के पैटर्न को बदल गया तभी से जीडी परीक्षा के लिए शामिल हुए ज्यादातर उम्मीदवार पासिंग मार्क्स के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि पासिंग मार्क्स अगर किसी उम्मीदवार के आ जाते हैं तो चयन हो जाता है लेकिन ऐसा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नहीं कहा गया है बल्कि सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित की गई कट ऑफ या उससे अधिक मार्क्स लाने होते हैं क्योंकि एसएससी जीडी के मेरिट लिस्ट दो बार जारी होती है।

SSC GD Passing Marks 2024
SSC GD Passing Marks 2024: जानें एसएससी जीडी पासिंग मार्क्स, इतने अंक आने पर होगा सिलेक्शन

एसएससी जीडी परीक्षा 160 मार्क्स का होता है जिनमें से उम्मीदवार न्यूनतम 33% मार्क्स लाने पर जीडी परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाता है लेकिन जब तक खाली हुई सीट एवं उम्मीदवारों के संख्या के जरिए निर्धारित की गई कट ऑफ के अंतर्गत मार्क्स नहीं आता तब तक उम्मीदवार को जीडी परीक्षा के लिए उत्तीर्ण नहीं माना जाता है फिलहाल 26146 पदों पर जो एसएससी जीडी के भर्ती की प्रक्रिया चल रही इसके नतीजे एक से दो दिनों में जारी की जाएगी।

SSC GD Passing Marks 2024: Overview

आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
Post NameSSC GD Passing Marks 2024
CategorySSC GD Passing Marks
Vacancy26,146
Exam Date20th Feb – 30th March 2024
ResultUpdate Soon
Session2023-24
Official websitehttps://ssc.nic.in

SSC GD Passing Marks 2024

जैसा कि आप सभी को पता होगा एसएससी जीडी परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होते हैं जिनमें से उम्मीदवार को प्रत्येक एक प्रश्न सही करने पर दो अंक मिलता है और कुल पूर्णाक 160 मार्क्स का का होता है अगर इस परीक्षा के पासिंग मार्क्स की बात करें तो न्यूनतम 33% होता है जबकि सिलेक्शन के लिए निर्धारित की गई कट ऑफ के अंतर्गत न्यूनतम व उससे अधिक मार्क्स लाने होते हैं।

SSC GD Expected Cut Off 2024

CategoryMale Expected Cut OffFemale Expected Cut Off
General140-150135-140
OBC131-140125-130
EWS135-140130-135
Sc120-130115-120
ST115-120110-115

SSC GD Result 2024 Kab Aayega?

एसएससी जीडी रिजल्ट का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवार के इंतजार खत्म हो सकता है क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीडी रिजल्ट अब तक जारी किए जा चुके होते लेकिन लोक सभा चुनाव होने की वजह से ढेर सारे कर्मचारी की ड्यूटी लग गई जिसके कारण अब तक नतीजे जारी न किया जा सका फिलहाल इसी हफ्ते के भीतर किसी भी समय घोषित की जा सकती है।

SSC GD Result 2024 Kaise Check Kare?

  • एसएससी जीडी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद मुख्य पृष्ठ पर SSC GD रिजल्ट 2024 के लिंक दिखाई देगा।
  • जहां क्लिक करते ही आपके फोन में रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
  • उसके बाद रोल नंबर डालकर सर्च करने पर नाम दिखाई देगा।
  • अगर जिस उम्मीदवार का नाम लिस्ट में नहीं दिखाई देगा तो असफल मान जाएगा।
SSC GD Result 2024Coming Soon
Official Website https://ssc.nic.in

SSC GD Passing Marks 2024: FAQ’s

एसएससी जीडी पासिंग मार्क्स क्या है?

एसएससी जीडी पासिंग मार्क्स की बात करें तो 160 पूर्णांक में से न्यूनतम 33% मार्क्स लाने होते हैं।

एसएससी जीडी रिजल्ट कब आएगा?

एसएससी जीडी रिजल्ट इसी वहां के अंतिम सप्ताह में घोषित की जाएगी।

Leave a Comment

UP Polytechnic Fees 2024: देखे एडमिशन के लिए कितना लगेगा फीस UP B.ED Category Wise Cut Off 2024: यहां से देखें कट ऑफ SSC GD Safe Score 2024: इतने नंबर पर होगा सिलेक्शन CTET July Admit Card 2024 Download Link: हुई एक्टिवेट SSC GD Physical Date 2024: इस दिन से शुरू होगा फिजिकल