Up Board Topper Prize 2024: खुशखबरी! टॉपर छात्रों को मिलेगा ईनाम, यहां से देखें जारी हुई लिस्ट

Up Board Topper Prize 2024: जैसा कि आप सभी को पता होगा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट के परिणाम को 20 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे की जारी किया गया रिजल्ट जारी होने के साथ टॉपर लिस्ट को जिलेवार जारी की गई बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक ले हुए सभी छात्र Up Board Topper Prize 2024 के बारे में जानने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि सरकार की तरफ से टॉपर बनने पर छात्रों को नगद इनाम राशि के तौर पर दी जाती है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जो छात्र यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करते हैं जिलेवार लिस्ट जारी की जाती है उसके बाद सरकार द्वारा अलग-अलग प्रकार के इनाम से पुरस्कृत किया जाता है ताकि भविष्य में और छात्र अपने पढ़ाई को बेहतर करके अच्छा अंक प्राप्त करें।

Up Board Topper Prize 2024
Up Board Topper Prize 2024: खुशखबरी! टॉपर छात्रों को मिलेगा ईनाम, यहां से देखें जारी हुई लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जो छात्र टॉपर लिस्ट के अंतर्गत आते हैं उनको सम्मानित करने के लिए अलग से पिछले वर्ष यानि 2023 में 4.73 करोड़ का बजट तैयार की गई थी तो चलिए बिना देरी के Up Board Topper Prize 2024 के अंतर्गत क्या इनाम मिलने वाला है? इस संपूर्ण जानकारी किस लेखक की मदद से प्राप्त करते हैं इसे अंत तक पढ़ना जारी रखें।

Up Board Topper Prize 2024: ताजा अपडेट

जो छात्र यूपी बोर्ड हाई स्कूल अथवा इंटरमीडिएट के जिलेवार टॉपर लिस्ट के अंतर्गत आ रहे सभी को नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी हालांकि पुरस्कृत करने से पहले सरकार की तरफ से उनके योग्यता व रैंक के आधार पर पुरस्कृत किया जाएगा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपद में पहली रैंक से 10वीं रैंक तक जिन छात्रों के नाम आया हुआ है जल्द से जल्द उन छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए बोर्ड ऑफिस कार्यालय में बुलाया जाएगा।

Up Board Topper List 2024

जैसा कि आप सभी को पता होगा यूपी बोर्ड के परिणाम 20 अप्रैल को जारी किया गया उसके बाद प्रदेश के बहुत सारे स्कूलों में हाई स्कूल अथवा इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के छात्र टॉपर बने फिलहाल बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ जिलेवार टॉपर लिस्ट को घोषित की गई अगर आप अभी तक जिलेवार टॉपर लिस्ट की सूची को डाउनलोड नहीं कर पाए तो upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Up Board 10th Topper List 2024

Rank’sName Of Student प्राप्तांक प्रतिशत  (%)
1stप्राची निगम 591/60098.50%
2ndदीपिका सोनकर 590/60098.33%
3rdईशिका, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर
नव्या सिंह, अर्पित तिवारी, वैष्णवी
588/60098%
4rthदीपिका देवी, राज सिंह 587/60097.83%

Up Board 12th List 2024

Rank’sName Of Student प्राप्तांक प्रतिशत  (%)
1stशुभम वर्मा489/50097.80%
2ndविष्णु चौधरी, सुजाता पांडे, चार्ली गुप्ता
कशिश मौर्य, राज वर्मा, काजल सिंह 
488/50097.60%
3rdशीतल वर्मा, आदित्य कुमार यादव 
कशिश यादव
487/50097.40%

Up Board Topper Prize 2024:- टॉपर्स को मिलेगा ईनाम

जैसा कि आप सभी को पता होगा जो छात्र यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट के अंतर्गत आते हैं सभी टॉपर को नगद पुरस्कार दिया जाता है हालांकि इस वर्ष सरकार द्वारा नियम में कुछ बदलाव करके पिछले वर्ष की अपेक्षा और आकर्षक इनाम दिए जाने का फैसला लिया जा सकता है, पुरस्कृत होने वाले छात्रों के रैंक विशेष रूप से भूमिकाएं होगा जैसे ही टॉपर्स को पुरस्कृत किए जाने को लेकर आधिकारिक रूप से सूचना मिलती है तो तुरंत आपको इस वेबसाइट की मदद से सूचना दी जाएगी।

Leave a Comment

UP Polytechnic Fees 2024: देखे एडमिशन के लिए कितना लगेगा फीस UP B.ED Category Wise Cut Off 2024: यहां से देखें कट ऑफ SSC GD Safe Score 2024: इतने नंबर पर होगा सिलेक्शन CTET July Admit Card 2024 Download Link: हुई एक्टिवेट SSC GD Physical Date 2024: इस दिन से शुरू होगा फिजिकल